बिग ब्रेकिंग

लंबित विकास कार्यों की प्रगति आख्या उपलब्ध कराने को कहा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से निर्मित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को सम्पन्न करने तथा विकास कार्यों में कतई लापरवाई न बरतने को कहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित विकास कार्यों की प्रगति आख्या अगले 15 दिनों को भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने शनिवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में ग्राम पंचायत स्तरों में हो रहे विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पौड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत चवथ के बारात घर के मरम्मत कार्यों में बरती गई लापरवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी रेखीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर से ही उत्कृष्ट विकास कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए बारातघर व पंचायत घरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा इनमें छोटे-छोटे रीडिंग रूम बनाये जाने की बात कही। वहीं पौड़ी, पाबौ व कोट ब्लाक के विकास कार्यों की प्रगति रिर्पोट पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन ब्लाकों में विकास कार्यों की प्रगति रिर्पोट बेहद न्यूनतम है। एकेश्वर ब्लाक की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने क्षेत्र में यात्री शेडों में बांस व पहाड़ी शैली को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट विकास कार्य करने वाले ब्लाक अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन करते हुए डीपीआरओ एमएम खान ने ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन, ई-ग्राम स्वराज, स्वामित्व योजना आदि की जानकारियां साझा की गई। इस मौके पर पीएम स्वजल दीपक रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मदन लाल राणा, मदन पहाड़ी, धनसिंह बिष्ट, धन सिंह नेगी, अजीत कुमार, आशु यादव, रजत सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!