उत्तराखंड

चौपाल लगाकर कोडराना के लोगों की समस्याएं सुनीं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। प्रमुख सचिव शहरी विकास, वन एवं पर्यावरण विभाग आर के सुधांशु ने नरेंद्रनगर के ग्राम पंचायत कोडारना में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार की संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शनिवार को ग्राम सुराज चौपाल कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोडरना के पंचायत भवन में प्रमुख सचिव सुधांशु ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर अधिकांश शिकायत जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को लेकर आई। जिसे लेकर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर कार्रवाइ्र के निर्देश दिए गए। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस मामले में प्रमुख सचिव को बताया कि ग्राम पंचायत कोडारना के राजस्व ग्राम कोल में जंगली जानवरों से षि को भारी हानि हो रही है। जिससे षकों में खेती के प्रति रूचि घट रही है। पंचायत भवन के लिए कंप्यूटर एवं सीसीटीवी लगाये जाने की मांग ग्रामीणों ने की। ग्राम कुशरेला में मनइच्छा मंदिर में विद्युत लाइन लगाये जाने, क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने, खेतों की सिंचाई को पम्पिंग योजना सम्बंधी मांग भी ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव के समक्ष रखी। सभी मांगो पर प्रमुख सचिव ने जल्दी ही उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दिवली कुण्ड को सड़क मार्ग से जोड़े जाने की मांग पर सुधांशु ने लोनिवि के अधिकारियो से जानकारी लेते हुए वन राजस्व एवं लोनिवि के अधिकारियों को 26 नवम्बर को संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए । लोनिवि को निर्देश दिये की एक सप्ताह के भीतर मुख्य मार्ग से कोडरना मार्ग पर साइन बोर्ड लगाएं सीडीओ मनीष कुमार ने विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओ की जनपद में भौतिक प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर डीएफओ नरेन्द्रनगर सुमित कंवर, डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ माध्यमिक उमा पंवार, बेसिक वीके ढौंडियाल, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, सीवीओ डा आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान, डीपीओ सुहेब हुसैन, डीएसओ अरुण वर्मा, डीएचओ आरएस वर्मा, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, सीओ नरेन्द्रनगर अस्मिता ममगाई आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!