कोटद्वार-पौड़ी

लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। घराट से मथुरा वैंडिग प्वाइंट के बीच सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि सड़क पर नाम मात्र की कंकरीट डाली जा रही है। एक ओर तो सरकार जीरों टॉलरेंस की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों में गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।
घराट-बेलाडाट चौराहा पदमपुर मोटर मार्ग देवी रोड़ से जुड़ता है। यह मार्ग पिछले काफी समय से खस्ताहाल था। जिस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी। साथ ही लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। जिस पर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से करीब 30 लाख की लागत से डामरीकरण कराया जा रहा है। वर्तमान में यह कार्य चल रहा है, लेकिन गुणवत्ता के अभाव में डामरीकरण जगह-जगह से उखड़ने लगा है। जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को आक्रोशित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के भाबर मंडल मंत्री सुधीर खंतवाल के नेतृत्व में बेलाडाट चौराहे पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। साथ लोक निर्माण विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घराट मंदिर लालपुर से मथुरा वैंडिग प्वाइंट तक वर्तमान में सड़क बनाई जा रही है, जो कई वर्षों बाद बन रही है, लेकिन गुणवत्ता के अभाव में एक ओर से डामर बिछाया जा रहा तो दूसरी ओर से वह उखड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता इतनी घटिया है कि सड़क बनने के बाद ही तुरन्त उखड़ रही है। उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया तो लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा भाबर मंडल मंत्री सुधीर खंतवाल, सोमदत्त बौठियाल, कुलदीप चौहान, राजेश जखमोला, अरूण कुमार, संजय रावत, शिवचरण पोखरियाल, नरेन्द्र्र ंसह, नरेन्द्र चौधरी, आशुतोष बौठियाल आदि शामिल थे।
 घराट-बेलाडाट चौराहा पर उखड़ा हुआ डामरीकरण। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!