उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग के निर्माता स्वामी सच्चिदानंद की स्मृति में कई लोग सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। कलश लोक संस्ति चौरिटेबिल ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा मुख्यालय में रुद्रप्रयाग शहर के आधुनिक निर्माता श्री 108 स्वामी सच्चिदानन्द स्मृति समारोह एवं ज्योतिर्विद पंडित भाष्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्ष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। नए बस अड्डे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सलीसिटर एवं उच्च न्यायालय नईद दिल्ली के अधिवक्ता संजय दरमोड़ा मौजूद थे। उन्होंने स्वामी जी के योगदान की सराहना करते हुए सभी से उनके संघर्षो को याद करने का आह्वान किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य ड आशुतोष त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य ड आशुतोष त्रिपाठी, संस्त महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य ड भानुप्रकाश देवली, मां फाउंडेशन श्रीनगर गढ़वाल के संस्थापक सत्य जीत खण्डूड़ी, दिल्ली के साहित्यकार जगमोहन आजाद, जय मां चंडिका दिवारा समिति महड़ दशज्यूला के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट, मां चंडिका दिवारा समिति के सचिव देवेन्द्र जग्गी, नई पहल नई सोच दिल्ली के संयोजक संजय चौहान, शिक्षाविद् एवं ज्योतिर्विद पण्डित भाष्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान संयोजक चन्द्रशेखर बेंजवाल मौजूद रहे। स्वामी सचिदानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद माल्यापर्ण एवं अतिथयों के स्वागत में गीत एवं सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बीच सांस्तिक जागर गायक मुरलीधर नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी जिस पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। रुद्रा मांगल टीम द्वारा सुंदर मांगल, बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार व गौरव कुमार ने ढोल दमाऊ का उत्ष्ट प्रदर्शन एवं कवि जगदम्बा प्रसाद चमोला की सुंदर कविता से दर्शक आनंदित हुए। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी एवं ओम प्रकाश सेमवाल ने किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत, वंदना के बाद बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार एवं गौरव कुमार की प्रस्तुति, जगदम्बा प्रसाद चमोला द्वारा स्वामी पर लिखी कविता का वाचन, जतरा-दिवरा मां चित्र भजन गीत श्रृंखला का पहला भजन जै जै चण्डिका का लोकापर्ण किया गया। होनहार कवयित्री कविता कैन्तुरा के कविता संग्रह बाडुलघ्िसंस्ति प्रकाशन का लोकार्पण, रुद्रा मांगल टीम की मांगल प्रस्तुति, सांस्तिक जागर गायक मुरली धर नौटियाल की जागर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर ज्योतिर्विद दिवंगत पण्डित ब्रह्मा नन्द बेंजवाल, कलश संस्था के विशिष्ट सदस्य दिवंगत सच्चिदानन्द सेमवाल, मां फाउण्डेशन श्रीनगर गढ़वाल, सांस्तिक जागर गायक मुरलीधर नौटियाल, समाजसेवी जसुमति देवी (लंगास्या दाई), बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार, बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र गौरव कुमार, रुद्रा मांगल समिति रुद्रप्रयाग, समाजसेवी ड़ रंग लाल यादव (वरिष्ठ कन्सलटेंट फिजिकल थेरेपिस्ट), पर्यटन स्वरोजगारी भास्कर पुरोहित, स्वरोजगारी हरीश बिष्ट, नोट्स प्रकाशन संयोजक बलदेव सिंह नेगी, समाजसेवी शिक्षिका संगीता कोठियाल फरासी, कोरोना काल में उत्ष्ट कार्य करने वाले जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी अनूप रावत, गौरव पन्त, आरती जोशी, संजय रावत, अरुण चमोला, बलवीर सिंह जगवाण, अल्ट्रा मैराथन विजेता विचित्र सिंह नेगी को ज्योतिर्विद पण्डित भाष्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान 2022 से नवाजा गया। इस मौके पर शैलेट मटियानी से पुरस्त शिक्षक हेमंत चौकियाल, कुलदीप बिष्ट ,आशीष जोशी, प्रेम मोहन डोभाल, श्याम लाल सुन्दरियाल, प्रदीप सेमवाल, राकेश मोहन कण्डारी, उर्मिला सेमवाल, दिव्या सेमवाल, उर्मिला त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, सुरेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, देवेंद्र जग्गी, श्यामलाल सुन्दरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!