धूमधाम से मनाया माता मंगला का जन्मदिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हंस कल्चरल सेंटर की ओर से सेंटर की संस्थापिका माता मंगला का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने माता मंगला के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया।
नजीबाबाद रोड स्थित कार्यालय में माता मंगला के जन्मदिवस पर केक काटा गया। सेंटर के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि माता मंगला गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्तियों की सेवा में कार्य कर रही है। उनकी ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार उपलब्ध करवाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक गरीब परिवार के व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। कहा कि हमें माता मंगला के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकें। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत, अनीता आर्य, प्रवेश रावत, जसबीर सिंह राणा, धीरेंद्र सिंह, अविरल पंत, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।