कुकिंग प्रतियोगिता में प्रेरणा अग्रवाल रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सामाजिक संस्था उल्लास की ओर से करवा चौथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, कुकिंग प्रतियोगिता में प्रेरणा अग्रवाल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
देवी रोड स्थित एक बारातघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की संयोजक रेनू अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए संस्था की ओर से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं। हर चौथी महिला देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को समाज से जुड़ने का मौका मिलता है। इस दौरान कुकिंग प्रतियोगिता में महिलाओं ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। प्रतियोगिता में प्रेरणा अग्रवाल प्रथम, शिखा सैनी द्वितीय, एवं ज्योति गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, मिस करवाचौथ (चालीस वर्ष से अधिक आयु) प्रतियोगिता में मनोज चौधरी, मोनिका भाटिया (चालीस वर्ष से कम आयु) वर्ग में भावना जैन ने प्रथम व कनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था की संयोजक रेनू अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, अदिति, मनीषा, पूनम, पूनम, संगीता आदि मौजूद रहे।