कोटद्वार-पौड़ी

थलीसैंण से गुमशुदा नाबिलग कोलापुर महाराष्ट्र से बरामद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल की थलीसैंण पुलिस ने थलीसैंण से गुमशुदा चार नाबालिगों को कोलापुर महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुर्पद किया। उपरोक्त बच्चों के परिवारजनों व ग्राम प्रधानों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस का आभार जताया।
थाना थलीसैंण प्रभारी सतेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि 24 मार्च 2023 को थलीसैण के स्थानीय परिजनों द्वारा अपने दो नाबालिग बच्चों के घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना थलीसैण पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैण में उक्त गुमशुदाओं के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक संजीव ममगांई के सुपुर्द की गयी। बच्चों के परिवार जन बच्चों के गुम हो जाने पर काफी परेशान थे। नाबालिगों की गुमशुदगी की जांच में दो अन्य युवतियों के भी गुम होने की जानकारी प्राप्त हुयी। प्रकरण नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने थानाध्यक्ष थलीसैण को त्वरित अनावरण एवं निस्तारण हेतु टीम गठित करने निर्देश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष थलीसैण एवं सीआईयू टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर मुम्बई के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये दूरस्थ क्षेत्र कोलापुर महाराष्ट्र से गुमशुदा सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार गुमशुदा बच्चों द्वारा बताया कि उक्त सभी आपस में रिस्तेदार/दोस्त हैं और घरवालों से नाराजगी पर सभी लोग एक साथ बिना बताये घर से भाग गये थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतेन्द्र भंडारी, उपनिरीक्षक संजीव ममगांई, आरक्षी आदित्य, महिला आरक्षी कुसुम असवाल, आरक्षी सीआईयू हरीश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!