मिट्टी जांच के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ में कृषि विभाग द्वारा मृदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए मिट्टी में कौन से तत्व की कमी है, खेतों से मिट्टी जांच के लिए सैंपल कैसे लेना है का प्रशिक्षण 30 किसानों को दिया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि मिट्टी जांच के बाद उसमें कमी पाये गए तत्वों को डालकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकती है।
इस अवसर पर दुगड्डा ब्लॉक के बीटीएम शशि मोहन बिंजोला, जगत सिंह सांग ने कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि किसानों के खेत की मिट्टी की नि:शुल्क जांच की जाएगी, जो भी मिट्टी में कमी पाई जाएगी उसे कृषि विभाग द्वारा पैदावार बनाने बाबत ठोस कदम उठाए जाएंगे। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई गूलों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है, काफी वर्षों से गूलों की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया ह। जिससे समय पर सिंचाई न होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने व जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाये जा रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व 88 किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के फार्म भरे थे उसमें से लगभग आधे किसानों के खाते में पैसा आ चुका है, मगर आधे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का 6000 रूपये नहीं आये हैै। जिससे किसानों में रोष पनप रहा है। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रमोहन, हरि सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह चौहान, सुरेन्द्र्र ंसह पंवार, नयन सिंह बिष्ट, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी पूर्व प्रधान, लव किशोर शर्मा, बलवीर सिंह, धीरजलाल, जगमोहन सिंह, विजयपाल शाह, उत्तम सिंह, सुरेश चंद, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।