उत्तराखंड

रामनगर में बिजली कटौती पर देहरादून में निदेशक से मिले विधायक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। देहरादून ऊर्जा भवन में मंगलवार को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन एमएम प्रसाद से रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। निदेशक से रामनगर में विद्युत कटौती न्यूनतम करने और इसे छोटे कस्बे की श्रेणी से हटाकर पर्यटन नगरी की श्रेणी में रखने की अपील की। उन्होंने निदेशक को बताया कि रामनगर प्रदेश का अहम पर्यटन स्थल है। जहां देश विदेश के सैलानी आते हैं। यहां विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से पर्यटन उद्योग पर विपरीत असर पड़ रहा है। व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। निदेशक ने आश्वासन दिया कि रामनगर को पर्यटन स्थल की श्रेणी में रखकर यहां विद्युत कटौती को न्यूनतम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!