देश-विदेश

महाराष्ट्र में फिर एक हजार से ज्यादा मामले, दिल्ली में तेजी से बढ़ी संक्रमण दर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,518 मामले मिले और नौ लोगों की मौत हुई, जिनमें चार मौतें केरल से और दो उत्तर प्रदेश से हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,730 की वृद्घि दर्ज की गई और इनकी संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है जो कुल मामलों का 0़06 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7894233 हो गया है जबकि महामारी से 147866 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा वक्त में राज्य में कोरोना के 7429 एक्टिव केस हैं जबकि पाजिटिविटी रेट 09़74 फीसद दर्ज की जा रही है। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 676 नए मामले सामने आए। मुंबई में पाजिटिविटी रेट 9़80 फीसद पर पहुंच गई है। मुंबई में 5,238 एक्टिव केस हैं।
महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कह कि छह जिघ्लों में कोविड पाजिटिविटी दर बढ़ रही है। इन जिलों में 3 से 8 फीसद तक पाजिटिविटी दर दर्ज की जा रही है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम कोविड जांच बढ़ा रहे हैं। उन्घ्होंने यह भी कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी को कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लेनी चाहिए। सभी लोग मास्क भी पहनकर रखे।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 247 नए मामले सामने आए लेकिन पाजिटिविटी रेट में 3़47 फीसद के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 12 मई के बाद से यह उच्चतम पाजिटिविटी रेट है, जब जांच किए गए नमूनों में से 3़47 प्रतिशत केस पाजिटिव निकले। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,08,977 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 26,212 हो गई है। दिल्ली में एक दिन पहले यानी रविवार को 1़91 प्रतिशत पाजिटिविटी रेट के साथ 343 मामले सामने आए थे।
यही नहीं देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1़62 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0़91 प्रतिशत हो गई है। मरीजों के उबरने की दर 98़73 प्रतिशत और मृत्युदर 1़22 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 194़12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 101़23 करोड़ पहली, 89़3 करोड़ दूसरी और 3़54 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।
देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने आगाह किया है। उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में कोविड संबंधी जीनोम जांच यानी जीनोम सिक्घ्वेंसिंग बढ़ाने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने यह बात ऐसे वक्घ्त में कही है जब देश में ओमिक्रोन के बीए4 और बीए5 वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट टीका लगवा चुके लोगों को दोबारा संक्रमित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!