कोटद्वार-पौड़ी

माँ ने दिखाई हिम्मत, गुलदार से बिटिया को बचाया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नौगांव की घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहीरखाल ब्लाक के ग्राम नौगांव में एक माँ ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए गुलदार के चंगुल में फंसी बटिया को बचा दिया। हर कोई ग्रामीण इस मां की हिम्मत की दाद दे रहा है। वहीं, क्षेत्र में बढ़ रही गुलदार की धमक से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। शाम ढलते ही ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा नौगांव के ग्राम बिंताला में प्रिया (8 वर्ष) पुत्री पीताम्बर अपनी माँ रेखा देवी के साथ घर के समीप खेत में गई थी। माँ से महज 5 मीटर की दूरी पर खड़ी प्रिया पर खूंखार बाघ ने हमला करके नीचे गिरा दिया। उसी समय रेखा देवी भी जोर-जोर से चिल्लाते हुए बाघ की तरफ तेजी से दौड़ी। रेखा के इतने करीब पहुंच जाने से बाघ नीचे गिरी प्रिया पर दूसरा वार नहीं कर पाया और वहां से छलांग लगाकर नीचे के खेत में दुबक गया। फिर अन्य महिलाओं ने भी शोरगुल किया तो बाघ जंगल की तरफ भाग गया। बाघ के इस झपट्टे में प्रिया को नाखूनों से मामूली खरोचें आई हैं, जिसका ईलाज उप स्वास्थ्य केन्द्र असनखेत में कार्यरत डॉ. दीवान नेगी द्वारा किया गया। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लैंसडौन शालिनी मौर्य द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। ग्राम सभा नौगांव प्रधान मुकेश चंद्र सामाजिक कार्यकर्ता जीवानंद पहाड़ी, जनसेवा मंच के सदस्य सन्तूदास, पूर्व प्रधान चंद्रपाल रावत, आदित्य द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार आदि ने बिंताला क्षेत्र में अविलंब पिंजड़े लगाने की मांग वन विभाग और प्रशासन से की है। वन विभाग को उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!