चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कर्णप्रयाग में आयोजित बैसाखी मेले में वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि कर्णप्रयाग तक रेल लाइन से उत्तराखंड के दूर दराज क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कर्णप्रयाग में सरस्वती शिशु मंदिर से बाजार की ओर पिंडरर नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने, कर्णप्रयाग में बाजार के समीप एक पार्किंग का निर्माण किए जाने, कनखुल टैक्सी स्टैंड के समीप बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किए जाने, सिमली में मोटर पुल के समीप पार्किंग का निर्माण किए करने, राजकीय इंटर कॉलेज से सांकरीसेरा, पलेठी एवं पाडली तक सड़क का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती एवं बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार आपदा पीड़ित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा बाबा केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण की भी स्वीकृति भारत सरकार से प्रदान हो गई है। अगले वर्ष नौटी गांव से मां नंदा देवी की राजजात यात्रा प्रारंभ होगी, जिसके लिए राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। राजजात यात्रा को हम सब मिलकर और अधिक भव्य और दिव्य रूप में मनाएंगे। इस मौके पर डीएम संदीप तिवारी, विधायक अनिल नौटियाल, जिला पंचायत प्रशासक रजनी भंडारी, पालिकाध्यक्ष गणेश शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी, मंडल अध्यक्ष बृजेश बिष्ट, चेतन मनूडी, राजा चौहान, हरीश सती आदि मौजूद थे। (एजेंसी)