Uncategorized

नैनीडांडा प्रधान संघ के कार्यबहिष्कार की ओर मुख्यमंत्री ध्यान दें: धीरेंद्र प्रताप —

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी जनपद के नैनीडांडा विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र
सिंह रावत के नेतृत्व में प्रधान संघ द्वारा कोरोना के इस काल में की गई कार्यबहिष्कार की घोषणा की ओर मुख्यमंत्री
त्रिवेन्द सिंह रावत का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। धीरेंद्र
प्रताप ने कहा है कि एक और तो प्रवासी बड़ी संख्या में गांव की तरफ आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर न तो प्रधानों को
आर्थिक सहायता पहुंची है और न ही उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए हैं। वहीं साधनों की अनुपलब्धता के चलते
प्रधानों से प्रवासियों द्वारा मारपीट को देखते हुए प्रधानों की बढ़ती नाराजगी की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित
करते हुए उन्होंने सभी प्रधानों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री
से मांग की है कि वे तत्काल जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दें कि वह नैनीडांडा में आए प्रवासियों की सेवा के लिए
नैनीडांडा के प्रधानों को आर्थिक सहायता पहुंचाएं व साथ ही उनको पीपी किट व अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराएं
जिससे कि वे आशा कार्यकत्रियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बाहर से आए प्रवासियों की ठीक से देखभाल
और मदद कर सकें। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की है कि गढ़वाल जनपद के इस सबसे सुदूर विकासखंड
की लगातार उपेक्षा की जा रही है और वहां पर एक पूर्णकालिक एसडीएम की नियुक्ति न होने से सारा प्रशासन बिखर
गया है। कहा इस धुमाकोट तहसील क्षेत्र में प्रशासन नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती। उन्होंने इस क्षेत्र के नैनीडांडा,
गौलीखाल, धुमाकोट सहित तमाम चिकित्सालयों में तत्काल डाक्टरों कंपाउंडरों और नर्सों की नियुक्ति की भी मांग की है
और इस क्षेत्र में राशन की व्यवस्था भी सुचारू से ढंग से किए जाने हेतु मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
उन्होंने इस क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि कुछ ही वर्ष
पूर्व यहां भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 50 लोग मारे गए थे। उन्होंने सड़कों के रखरखाव के लिए भी तत्काल
कदम उठाए जाने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नैनीडांडा प्रधान संघ की मांगों को पूरा
न किया गया तो वे स्वयं इसके विरोध में सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!