कोटद्वार-पौड़ी

नेटवर्क विहीन क्षेत्र के 10 ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन दिए

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने विकासखंड खिूर्स में नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन वितरित किये। जिनमें ग्राम पंचायत शुक्र (मथिगांव), चोपड़ा, नलई, नौगांव, मलुण्ड, चुठाली, मसोली, कटाखोला एवं गोदा आदि शामिल है। किसी भी घटना की अब त्वरित शासन, प्रशासन को ग्राम प्रधान जानकारी दे सकेगें।
विकासखंड सभागार खिर्सू में ग्राम प्रधानों के सेटेलाइट फोन प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी रेणुका देवी ने सोमवार को विकासखंड खिर्सू में नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 10 ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन आवंटित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि खिर्सू विकासखंड के 10 ग्रामसभाओं में एसडीआरएफ की ओर से सेटेलाइट फोन आवंटित किया गया है। ये वह गांव है जहां किसी भी मोबाइल कम्पनी के टावर/नेटवर्क नहीं है। जो घटना, आपातकाल के दशा/समय में इन सेटेलाइट फोन के माध्यम से शासन, प्रशासन, 108, आपदा प्रबंधन आदि से सीधे संपर्क कर, अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। जिससे त्वरित अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा सकें। उन्होंने कहा कि जनपद के 8 विकासखंडों में करीब 60 ग्रामसभाओं को यह सेटेलाइट फोन दिये है। संभवत: उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां के नेटवर्क विहीन गांवों को सेटेलाइट फोन प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री एवं आईजी एसडीआरएफ की  सराहनीय पहल से नेटवक विहीन ग्रामसभाओं को सेटेलाईट फोन देकर संचार की सुविधा को विकसित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खिर्सू में 10 ग्राम प्रधानों को एसडीआरएफ के माध्यम से सेटेलाइट फोन वितरित किया गया है। इससे उनको काफी फायदा होगा जहां नेटवर्क नही आता है। आपदा अथवा आपातकालीन के समय सूचना आदान-प्रदान करने की बहुत अच्छा सुविधा मिलेगा। फ्री कॉल कर सकते है जो केवल सरकारी कार्य के लिए है। उत्तराखण्ड सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान को चुना है और उन्हें अच्छे कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व एसडीआरएफ के जवान उपस्थित थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ग्राम प्रधान को सेटेलाइट फोन देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!