उत्तराखंड

आपदा प्रबंधन के लिए धन की कोई कमी रू धन सिंह

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। शिक्षा, सहकारिता मंत्री और चमोली के प्रभारी मंत्री डा़ धन सिंह रावत ने कहा मानसून सत्र में आई प्रातिक आपदा के न्यूनीकरण और प्रबंधन के लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है। इसके लिए सभी जिलों को धनराशि दी गई है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। चमोली को इस मद में 25 करोड़ रुपए दिये गये हैं। मलबा बोल्डर से बाधित सभी सड़कों को 20 जुलाई तक सुचारु किया जायेगा। गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता में मंत्री डा़ धन सिंह रावत ने कहा अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये हैं। कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने मंगलवार को जिले में पहुंचकर मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय, सहयोग और टीम भावन से काम करने के निर्देश दिए। सड़क अवरुद्व होने पर कम से कम रिसपांस टाइम रखते हुए उनको सुचारु किया जाए। जो सड़कें अभी बंद हैं उनको खोलने के लिए तेजी से काम किया जाए। जनपद के दूरस्थ गांव क्षेत्रों के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं तक पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल का पर्याप्त स्टक रखा जाए। गांव क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं झूलते विद्युत तारों को ठीक किया जाए। विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए एडवांस में ट्रांसफार्मर मंगवाकर रख लिए जाए। प्रभारी मंत्री डा़ धन सिंह रावत ने कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर, गोपेश्वर के हल्दापानी में भूस्खलन से प्रभावित भवनों में रह रहे परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को सभी एएनएम सेंटर, सीएचसी व पीएचसी में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वन विभाग को वन क्षेत्रों में सभी पैदल मार्गों को सुचारु रखने को कहा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को बरसात के दौरान जनपद में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं अवरुद्व सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सहकारिता बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ ड ललित नारायण मिश्र, एडीएम ड अभिषेक त्रिपाठी आदि सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!