कोटद्वार-पौड़ी

पर्यटन सचिव ने किया दीवाडांडा रोप-वे का निरीक्षण 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पोखड़ा विकासखंड के जलपाड़ी से दिवाडांडा रोप-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी भी जुटाई, जिस पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के धार्मिक महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीण जगदीश जुयाल ने बताया कि वे इस धार्मिक स्थल के बारे में पुस्तक भी लिख रहा है। उन्होंने जलपाड़ी में रोप-वे के लिए प्रस्तावित एलटीपी (लोअर टर्मनल प्लेटफॉम) स्थल का निरीक्षण कर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी पौड़ी खुशाल सिह नेगी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सचिव श्री जावलकर ने कहा कि दीवा का डांडा से हिमालय का बहुत अच्छा दर्शन होता है और यहां पर रोप-वे का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर कार्य चल रहा है कि किस तरह से बनाया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का निरीक्षण के तत्पश्चात टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है। नयार नदी में फिशिंग व एंगलिंग का अच्छा स्कोप है। विगत दिनों में पैराग्लाइडिंग व पैरासिलिंग के जो प्रयास किये गये थे, उसके भी अच्छे परिणाम आये है। उन्होंने कहा कि यहां पर राफ्टिंग, क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, एंगलिंग आदि की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए इसे एक अच्छे डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीएमवीएन का टीआरएच का 40 बैड कैपसिटी का शिलान्यास भी किया गया है, जो थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन का पार्ट है। उन्होंने कहा कि पैरासिलिंग के जो ट्रायल हुए थे, उसकी रिपोर्ट प्राप्त कर उसके लॉचिंग पार्ट डेवलप किया जा रहे है। कुछ रोप-वे भी प्रस्तावित है, जिनका अध्ययन कर उन पर भी कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिह रावत, ग्राम प्रधान जलपाड़ी सोबन सिह, विपिन रावत, संजय गुसाई, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!