कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल में और 31 मिले कोरोना पॉजिटिव, पौड़ी गढ़वाल में 3855 लोगों की रिपोर्ट लंबित

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2071 पहुंच गई है। बुधवार को पौड़ी जिले में कोरोना के 31 नये मरीज सामने आये है। जिसमें कोटद्वार में दो, नैनीडांडा ब्लॉक में तीन, श्रीनगर में दस, पौड़ी में छ:, दिल्ली निवासी एक, कीर्तिनगर निवासी 2, चमोली निवासी दो, पाबौ ब्लॉक के चार, और यमकेश्वर ब्लॉक का एक शामिल है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में दोनोें में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारी की जा रही है। कारोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार नैनीडांडा ब्लॉक के 35 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरूष, द्वारका दिल्ली निवासी 29 वर्षीय पुरूष, कपोली पौड़ी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट पौड़ी निवासी 42 वर्षीय महिला, पुलिस स्टेशन पौड़ी निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष, 36 वर्षीय पुरूष, रामजीवाला यमकेश्वर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, बदरीनाथ चमोली निवासी 26 वर्षीय युवक, विकास नगर चमोली निवासी 21 वर्षीय युवक, बागवान कीर्तिनगर टिहरी निवासी 20 वर्षीय युवती, 84 वर्षीय वृद्ध, पैठाणी पाबौ निवासी 90 वर्षीय वृद्ध, 23 वर्षीय युवती, 20 वर्षीय युवती, 69 वर्षीय वृद्ध, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 29 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 21 वर्षीय युवक, 12 वर्षीय बालिका, 39 वर्षीय महिला, नागेश्वर गोली श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, सीएच कॉलोनी श्रीनगर निवासी 27 वर्षीय महिला, जीसीएच श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, घसिया महादेव निवासी 56 वर्षीय पुरूष, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये थे।
पौड़ी गढ़वाल में 3855 लोगों की रिपोर्ट लंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु आम जन में कोरोना के प्रति जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन सक्रियता से कार्य में जुटा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों कोे सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु विशेष रूप से कहा जा रहा है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 49563 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 43637 लोगों की रिपेर्ट निगेटिव, 3855 की लम्बित है। अब तक जिले में 2071 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 2071 में से 1495 स्वास्थ्य हो चुके है। जबकि 20 की मृत्यु अब तक हो चुकी है। जिले में 556 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 99 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 21 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 78 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 38 लोग हैं, जिनमें 8 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 20 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 5 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!