निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान की रैली में उमड़ा जनसैलाब
-धीरेंद्र चौहान व उनके समर्थकों ने नगर व भाबर क्षेत्र में रैली निकाल मांगे वोट
-नगर व भाबर क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं में शामिल हुए धीरेंद्र चौहान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 41 विधानसभा कोटद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने नगर व भाबर क्षेत्र में समर्थकों के साथ रैली निकाल जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ जलसैलाब उमड़ पड़ा। धीरेंद्र चौहान के समर्थकों ने नगर व भाबर क्षेत्र में बाइक रैली भी निकाली, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगर व भाबर क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए धीरेंद्र चौहान ने कहा कि आज तक भाजपा व कांग्रेस बारी-बारी से उत्तराखंड को लूटा है, अब वक्त आ गया है कि जनता इन राष्ट्रीय पार्टियों को जड़ से उखाड़ कर फैंक दे और ऐसे व्यक्ति को विधायक चुने जो उनकी समस्याओं को करीब से समझे और प्राथमिकता के आधार पर उनका निदान भी करे।
शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान के समर्थक सुबह 11 बजे देवी रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में एकत्र हुए। यहां से झंडों के साथ रैली निकालते हुए धीरेंद्र चौहान के समर्थक लाल बत्ती चौक से होते हुए झंडाचौक पहुंचे। फिर यहां से रेलवे स्टेशन रोड, देवी रोड होते हुए मथुरा वैडिंग प्वाइंट में पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जो पहले भी कई बार चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, आज तक कोटद्वार के विकास के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने एक बार फिर कोटद्वार विधानसभा में पैराशूट प्रत्याशी जनता पर थोप दिया है। जनता अब इन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों की चाल समझ चुकी है, इसलिए अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें वोट देकर एक मौका दें, वह कोटद्वार के विकास को पंख देकर सभी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे। जो आज तक भाजपा व कांग्रेस कोटद्वार के लिए नहीं कर पाए, उसे वह करके दिखाएंगे। इस दौरान प्रवीण पुरोहित, किरण बाला, हंसनी ध्यानी, सक्षम रावत, शुभम काला, विवेक, आकाश रावत, आशीष केष्टवाल, आशुतोष नेगी आदि मौजूद रहे।