उत्तराखंड

मोहनपुर, गोरखपुर के लोगों ने किया पानी के लिए किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। प्रेमनगर में र्केट बोर्ड क्षेत्र के मोहनपुर, स्मिथनगर व न्यू कालोनी के लोगों ने गुरुवार को गोरखपुर स्थित पेयजल निगम के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने पेयजल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। राजेश रावत ने कहा कि क्षेत्र में विश्व बैंक पोषित नई पेयजल योजना शुरू की गई है। पर मोहनपुर, स्मिथनगर व न्यू कालोनी क्षेत्र को इस योजना से नहीं जोड़ा जा रहा। अधिकारियों का तर्क है कि यह क्षेत्र र्केट बोर्ड के अधीन है, र्केट क्षेत्र में विश्व बैंक पोषित परियोजना के तहत पानी उपलब्ध कराने का प्रावधान नहीं है। एक ओर जहां केंद्र सरकार श्हर घर नल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है, वहीं अधिकारी पानी जैसी मूलभूत जरूरत से जनता को महरूम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां अभी तक पानी की आपूर्ति जल संस्थान करता आया है। जबकि क्षेत्र तब भी र्केट बोर्ड के ही अधीन था। अब तकनीकी बाध्यता बता 150 परिवारों को नई योजना से एकाएक बाहर कर दिया गया है। स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग है कि जब तक छावनी परिषद व्यवस्था नहीं करता, पेयजल निगम इन क्षेत्रों में जलापूर्ति जारी रखे। यदि एक भी परिवार पानी से वंचित हुआ तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को इस मामले में र्केट बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता का निर्णय लिया। प्रदर्शन में खिलाफ सिंह बिष्ट, जगत सिंह गुसाईं, विजय सिंह, मदन सिंह, कैप्टन रघुबीर सिंह, सूबेदार भरत सिंह, अशोक शर्मा, बलवंत सिंह, महाबीर सिंह, मोर सिंह, विक्रम सिंह, अनुसूया देवी, लता नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!