उत्तराखंड

बिजली कटौती से परेशान लोगों का ऊर्जा निगम के दफ्तरों में घेराव-प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। बिजली कटौती से परेशान लोग अब ऊर्जा निगम के खिलाफ खुलकर नाराजगी प्रकट करने लगे हैं। शनिवार को वार्ड-59 गौजाजाली उत्तर के लोगों ने टीपी नगर बिजली घर का घेराव किया। जबकि, वनभूलपुरा के लोगों ने तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। यूथ कांग्रेसियों ने भी इसी कार्यालय में प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से आक्रोशित वार्ड-59 के लोग शनिवार को पार्षद रईस अहमद (गुड्डू) की अगुवाई में शनि बाजार रोड स्थित पार्षद के कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से टीपी नगर स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई। इस दौरान पार्षद रईस की विभागीय जेई के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद पार्षद ने जेई के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। पार्षद ने आरोप लगाया कि घनी आबादी वाले उनके वार्ड में ऊर्जा निगम ने 250 केवी की जगह मात्र 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए हैं। जिससे आए लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनी रहती है। समस्या से जल्द निजात नहीं मिलने पर विभागीय दफ्तरों में तालाबंदी की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में मनोज सागर, फिरोज खान, लईक अहमद, शरीफ अहमद, रुखसार अहमद, मोहम्मद नाजिम, नदीम खान, इलियास भूरा, उमर सैफी, आजम वारसी, साकिर सैफी, पुष्कर सिंह मल, इस्तफाक हुसैन आदि शामिल रहे।
ईई कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोग
बिजली कटौती से परेशान वनभूलपुरा के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि सैय्यद इशरत अली की अगुवाई में तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने कहा कई महीनों से क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती किए जाने से लोग काफी परेशान हैं। कटौती के कारण पेयजल समस्या बढ़ने से लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा। चेताया कि जल्द बिजली कटौती बंद नहीं होने पर लोगों सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यहां अयूब अली, इकबाल, भगत, मोहम्मद अनीस, आदिल, इरशाद सिद्दीकी, शब्बू, सलीम, वसीम, मतीन, शानू, अजीज आदि रहे।
यूथ कांग्रेसियों और इंदिरानगर के लोगों ने किया प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इंदिरानगर के लोगों ने भी ऊर्जा निगम के तिकोनिया स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष अरबाज खान ने कहा कि हर दिन की जा रही बिजली कटौती से आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कटौती जारी है। इंदिरानगर क्षेत्र में बिजली की हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा जाल अथवा सेफ्टी वायर लगाने की लोगों की कई साल पुरानी मांग की अनदेखी पर भी आक्रोश प्रकट किया गया। कहा कि लाइन से जान-माल का नुकसान होने पर ऊर्जा निगम जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक, विधानसभा उपाध्यक्ष नाजिम अंसारी, सोनू अंसारी, शाहरुख खान, शाद, सालिम सिद्दीकी, सोनू कस्सर, दानिश आलम, सालिम, समर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!