कोटद्वार-पौड़ी

क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाई रही जन समस्याएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड द्वारीखाल की क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन समस्याएं छाई रही। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कहा कि जन समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग के मुद्दे छाये रहे। बैठक में प्रमुख राणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सफ्ताह में खण्ड विकास विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये। पीडब्डूडी की चर्चा में प्रधान भलगांव द्वारा थानखाल भलगांव मोटर मार्ग भूमि के हस्तान्तरण के मुआवजा के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। प्रधान अमाल्डू रेनू देवी द्वारा देवीखेत डबोली मोटर मार्ग गढे भरान डामरीकरण के बारे में सदन को अवगत कराया गया। पीएमजीएसवाई की चर्चा में प्रधान खेडा सूमा देवी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में कण्डाखणीखाल से खेडा मोटरमार्ग का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है। शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रा0वि0 दालमीखेत एवं प्रा0वि0 लंगूरी के भवन मरम्मत का प्रस्ताव जिले को प्रेषित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0स्वा0 केन्द्र डाडामण्डी द्वारा जानकारी दी गयी कि सामु0स्वा0 केन्द्र चैलूसैण में रैबिज के इन्जेक्शन उपलब्ध है। विद्युत विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिह रावत द्वारा भैरवगढी पेयजल योजना को विद्युत आपूर्ति में में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। पेयजल विभाग की चर्चा में प्रभाकर डोबरियाल भलगांव डाडामण्डी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति नही हो रही है। पूर्ति विभाग की चर्चा में जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा राशन कार्ड में छूटे हुये अन्त्योदय, बी0पी0एल0 कार्ड बनाये जाने है तथा 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करें। डेयरी विकास विभाग की चर्चा में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा समितियो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि 24 दुग्ध समितियां कार्यरत है। ग्राम प्रधान बल्ली द्वारा गौशाला निर्माण हेतु अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन पशुओं की गौशाल हेतु रू0.76000 का अनुदान देय है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजीव राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिह चौहान, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, परिवहन अधिकारी निखील शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश नेगी, ईईएनएच नवनीत पांडे, विद्युत विभाग के एसडीओ रवि अरोडा, संतोष कुमार उपाध्याय ईई जल संस्थान, जगवीर चौहान बिजली विभाग, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभुषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह नेगी, भारत सिंह रावत, ममता रावत, सुनीता बिष्ट, विकासचन्द्र, बिटटू सिंह, राखी राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान नीलम देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, रूपचन्द्र जखमोला, कुलदीप बिष्ट, रेणु उनियाल, प्रमोद कुमार, उषा देवी, कमलेश्वरी देवी, सीमा देवी, श्याम सिह नेगी, आशा देवी, सूमा देवी, खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, सहा0वि0अ0(पं) जयदीप सिंह रावत आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन हरपाल सिंह रावत सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!