बदहाल-क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन

Spread the love

हल्द्वानी। सड़कों की खराब हालत से नाराज युवकों से शनिवार को एसडीएम कोर्ट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की गई। इंदिरा नगर, वनभूलपुरा, शनि बाजार रोड व इससे लगे क्षेत्रों में सड़कों की बदतर हालत को लेकर युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि शहर में कई क्षेत्रों में सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। इनकी मरम्मत को लेकर कई बार सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों से कहा। लेकिन आज तक किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि यदि इस संबंध में जल्द से जल्द कोई उचित कार्रवाई न की गई तो जन आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मोहम्मद अरबाज, समरुल इस्लाम, हेमंत साहू, फरमान अली, सगीर अहमद, सोनू अंसारी, मोहममद अमन, अजीम, फरमान सिद्दीकी, फैजान, शानू, रवि नेगी, फैसल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *