पीएलबी समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर कानूनी सहायता दें
चमोली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सभागार में प्रवासन एवं शरण परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश धर्म सिंह व जिला बार संघ अध्यक्ष भारत सिंह रावत द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी को गुणवत्तायुक्त कानूनी सहायता आम जनमानस को उपलबध कराने के उद्देश्य से दी जा रही है उन्होंने पीएएलबी को समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर तरीके से कानूनी सहायता उपलब्ध निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि बंसल, न्यायिक मजिस्ट्रेट लेबल कुमार सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे। (एजेंसी)