रुड़की। आगामी चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिसके लिए नारसन बार्डर समेत जिले में तीन प्वाइंट बनाए गए हैं, जो सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। इन पर श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन चेक होंगे और नए रजिस्ट्रेशन भी किए जाएंगे। वहीं यहां विश्राम की भी व्यवस्था होगी। हाईवे के होटल और ढाबों पर सत्यापन अभियान चल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को खाने-पीने में कोई समस्या न आए। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिसके चलते हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने के लिए सबसे पहले नारसन बॉर्डर पड़ता है। इसलिए वहां एक प्वाइंट बनाया गया है। दूसरा श्यामपुर में चिड़ियाघर के पास और तीसरा प्वाइंट चमगादड़ टापू के बैरागी कैंप को बनाया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार पहला पड़ाव है जहां से चारधाम यात्रा शुरू होती है। श्रद्धालु सबसे पहले हरिद्वार आते हैं, इसलिए उन श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों पर सत्यापन किया जा रहे हैं। उनको रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। रेट लिस्ट न लगाने पर कार्यवाई की जाएगी। हरिद्वार में चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ को देखते हुए रात्रि पड़ाव के लिए धर्मशालाओं से सहयोग मांगा गया है। श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कहा कि नारसन चेक पोस्ट पर चारधाम यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।