पुलिस ने शातिर ठग को सात मोबाईल फोन के साथ किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस को एक शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से सात मोबाईल फोन बरामद किये है। अभियुक्त के खिलाफ पौड़ी जिले के पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली, लैंसडौन और पैठाणी थाने में मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गत सोमवार को वादी सूरज सिह राणा, निवासी बुनका रतूडा, रुद्रप्रयाग ने कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुद्रप्रयाग से पाबौ, पैठाणी जाने के लिए टैक्सी बुकिंग की गयी थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश ना होने पर वादी को ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से पैसे ट्रासंफर करवाने के नाम पर वादी का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया, साथ ही वादी से गूगल पे द्वारा 23 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर दी। जिस पर कोतवाली पौड़ी में आर्ईपीसी की धारा 304(2),351(2), 352, 318(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत सायंकालीन चेकिंग के दौरान बुआखाल, गोरख्याखाल तिराहा के पास वादी सूरज सिह राणा द्वारा बताये गये हुलिया अनुसार मिलता जुलता एक संदिगंध व्यक्ति मिला, जो पुलिस से बचने की कोशिश कर एक दुकान में छिपने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत उस व्यक्ति की तलाशी ली गई। इस दौरान व्यक्ति से सात मोबाईल फोन बरामद हुए। जिस पर पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त पंकज पोखरियाल निवासी ओडागाड सांकरसैण, पाबौ, पौडी गढवाल ने बताया कि वह पौड़ी जिले में विभिन्न स्थानों से वाहनों को बुकिंक कर मोबाईल फोन छीनकर भाग जाता है। अभियुक्त द्वारा बताया कि वह शेयर मार्केट/बेटिंग मे पैसे लगाता है। वहां भारी नुकसान होने के कारण जनपद पौडी, देहरादून, रुद्रप्रयाग सहित विभिन्न स्थानो से वाहनों को बुक करके मोबाइल फोन छीनकर अपने अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करता है। लोगों से छीने 07 मोबाइलों को मैं बेचना चाहता था लेकिन उससे पहले मैं पकड़ा गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमकान्त सेमवाल, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, उपनिरीक्षक राकेश चौधरी, आारक्षी प्रवीण पुरी, दिगम्बर सिंह, होमगार्ड हिम्मत सिंह, पीआरडी कुलदीर्प ंसह आदि शामिल थे।