पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया
पिथौरागढ़।नगर में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। बुधवार को एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी प्रताप सिंह नेगी और कोतवाल हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को पर्चे बांटे। इस दौरान उन्होंने आमजन से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न बैठाने, स्टंट ड्राइविंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, प्रेशर हर्न का प्रयोग न करने को कहा। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी भी लोगों को दी। एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हेम जोशी ने पुलिस को जागरूकता सामग्री भेंट की।