रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के रामलीला मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष रामलीला 124 वां आयोजन दिव्य एवं भव्य होगा। आगामी 3 अक्तूबर से शुरू होने वाले रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इन दिनों रामलीला मैदान में कलाकारों को रामलीला की तालीम दी जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में नए कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल और संगीत संयोजक मनोज रावत अंजुल पात्रों, पाश्र्व गायक, गायिका को तालीम दे रहे है। बताया कि 3 से 12 अक्तूबर तक विजय दशमी तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रामलीला 124 वां आयोजन दिव्य एवं भव्य होगा। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की है।