भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के हिन्दी विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत संपन्न भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने पुरस्कृत किया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों में प्रतिभाग करना जरूरी है। भाषण प्रतियोगिता में पीयूष सुंद्रियाल एमए तृतीय सेम को प्रथम, आराध्य सक्सेना बीए प्रथम वर्ष को द्वितीय और साकिब बीए प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका यादव एमए प्रथम सेमेस्टर को प्रथम, पीयूष सुंद्रियाल द्वितीय व स्वाति कंडवाल एवं नेहा गौतम को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत ने बताया कि विभागीय परिषद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर विभाग के डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. दीक्षित कुमार, डॉ. महंत मौर्य, डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. शोभा रावत आदि मौजूद रहे।