बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल के क्वारंटीन मृतक शैलेन्द्र चमोली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन ने बताया था हार्ट अटैक 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव के प्रवासी मृतक शैलेन्द्र चमोली की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव निवासी 48 वर्षीय शैलेन्द्र चमोली पुत्र सचिदानन्द चमोली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रहता था। 10 मई को वह परिवार के साथ पीपली गांव आया था। नियमानुसार वह परिवार के साथ घर पर ही होम क्वारंटाइन में था। गत 21 मई की रात को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची था। चौकी प्रभारी अजर्य ंसह ने परिजनों की जानकारी के अनुसार बताया था कि शैलेन्द्र चमोली पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था, उसका उपचार गाजियाबाद के ही किसी अस्पताल में हो रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक शैलेन्द्र चमोली का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया था। सोमवार को मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र चमोली की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव भेज दिया है। टीम जांच करेगी कि मृतक किस-किस के सम्पर्क में आया था। मृतक के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान के बाद आइसोलेट कर सैम्पलिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!