पिथौरागढ़। गणाई गंगोली राजकीय महाविद्यालय दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह हुआ। शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान प्रीति वर्मा, विशिष्ट अतिथि जीआईसी के प्रधानाचार्य संदीप सिंह मेहता और प्राचार्य डॉ. सिद्धेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है। मनोरंजन के साथ ही खेलकूद शरीर को भी तंदुरुस्त रखता है। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रजनी, 200 मीटर में साक्षी, 400 व 800 मीटर में शिवानी ने पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में मुस्कान, ऊंची कूद में साक्षी, गोला फेंक में सिया और भाला व चक्का फेंक में प्रियंका ने बाजी मारी। बालक वर्ग में 100, 400 व 800 मीटर में पारस, 200 मीटर में निर्मल कुमार पहले स्थान पर रहे। लंबी कूद में उदय जोशी-साहिल, भाला फेंक में हिमांशु, चक्का व गोला फेंक में उदय जोशी ने शानदार प्रदर्शन कर सबको पीछे छोड़ा। चैंपियनशिप का खिताब बालक वर्ग में उदय जोशी और बालिका वर्ग में शिवानी को मिला। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. नवीन चंद्र ने किया। यहां महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. गणेश चंद, खेल प्रशिक्षक नंद किशोर अंडोला, डॉ. नवीन चंद्र, डॉ. पूजा चंद, शीतल, आर्या, डॉ. पूनम मियान, डॉ. प्रमिला विश्वास, डॉ. अंकिता टम्टा, डॉ. कल्पना जोशी, जीवन बोरा, विनोद बोरा, मनोज उप्रेती, मनीष कुमार, गोपाल चंद्र आदि मौजूद रहे।