जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत के विद्यार्थियों ने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने स्कूल चलो अभियान जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर बच्चे का नारा है- शिक्षा अधिकार हमारा है, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे-उन्नत देश बनायेंगे, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है, जैंसे स्लोगन पट्टिकाओं को हाथ में लेकर और नारों का उदघोष करते हुए छात्र-छात्राओं ने ग्राम धरासू, पालकोट, मरड़ा-बुरसोली में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विगत दो दिनों में विद्यालय में नवीं कक्षा में दो छात्राओं और छठवीं कक्षा में पांच बच्चों के प्रवेश हो चुके हैं। इस मौके पर दिनेश बिष्ट, कैलाश रावत, प्रकाश कैंथोला, सतीश चन्द्र शाह, प्रमोद रावत, नीरज रमोला आदि मौजूद रहे।