राशन भाड़ा दिए जाने की मांग को लेकर राशन विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। कोविड काल का लाभांश और राशन भाड़ा नहीं मिलने से आक्रोशित जौनसार बावर के राशन विक्रेताओं ने बुधवार को जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राशन विक्रेताओं का कहना था कि लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर विभाग व सरकार को कई बार अवगत कराया। बावज़ूद इसके आज तक इसका भुगतान नहीं किया गया है। सरकार और विभाग की लापरवाही के चलते राशन कार्डधारकों को राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदर्शन कर रहे राशन विक्रेताओं ने कहा विभाग द्वारा साल 2021-22 के सात माह का लाभांश और भाड़ा नहीं दिया गया। साल 2024-25 के पांच माह का परिवहन भाड़ा, लाभांश नहीं दिया गया। 2021-22 में एक माह का राशन नहीं दिया गया। इसके साथ ही जौनसार के सातों गोदामों में धर्म कांटा उपलब्ध नहीं है, जिससे राशन विक्रेताओं को तौल में कमी होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती राशन नहीं उठाया जाएगा। जौनसार बावर जनजाति सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभाग से बार-बार मांग करने के बावजूद राशन विक्रेताओं का भाड़ा और लाभांश नहीं दिया गया है जिसके लिए सभी राशन विक्रेता प्रदर्शन कर रहे हैं। विभाग द्वारा आंगनबाड़ी राशन का एक साल का भाड़ा भी नहीं दिया गया। कहा कि पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव के तहत राशि दी गई, लेकिन जौनसार बावर के राशन विक्रेताओं को इससे वंचित रखा गया। इसको लेकर खाद्य मंत्री, खाद्य सचिव, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं हुई। कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक राशन उठान नहीं होगा। अगर इसको लेकर हम पर विभाग द्वारा कोई दबाव बनाया गया तो सभी राशन विक्रेता सामूहिक इस्तीफा देंगे। प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र सिंह तोमर, गुलाब सिंह नेगी, अमर सिंह नेगी, सुरेंद्र तोमर, अखिल कुमार, भागीराम चौहान, जनक सिंह तोमर, नंदा राम नेगी, महिपाल सिंह तोमर, गीताराम चौहान, ज्ञान सिंह तोमर, विरेन्द्र सिंह चौहान, शूरवीर सिंह, आनंद सिंह, सूरत सिंह चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *