नई टिहरी। श्रीदेव सुमन दिवस पर टिहरी जिले में स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली वहीं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रीदेव सुमन के चित्र और स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। मंगलवार 25 जुलाई को टिहरी जिले में श्रीदेव सुमन दिवस पर विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। नरेन्द्रनगर लोगों ने श्रीदेव सुमन के स्मारक पर पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। नरेन्द्रनगर और देवप्रयाग महाविद्यालय में राजशाही अत्याचारों से मुक्ति दिलाने को लेकर गोष्ठी भी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी राजशाही खिलाफ 84 दिनों तक जेल में आमरण अनशन कर अपने प्राणों की आहूति दी। नगर पंचायत गजा में सुमन दिवस पर लोगों ने श्रीदेव सुमन के चित्र और राज्य आंदोलनकारी बेलमति चौहान के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। गजा व्यापार मंडलध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि श्रीदेव सुमन के बलिदान को हमेशा याद किया जाऐगा। उधर घनसाली, लंबगांव,थत्यूड़, चंबा में भी विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्प चढ़कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने सुमन द्वारा प्रजा के हित में किये गये कार्यों और उनके बलिदान पर अपने विचार रखे। श्रद्घांजलि देने वालों में नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम पंवार, ममता देवी, आशा टम्टा, प्रीतम नेगी, वीर विक्रम रावत, प्रो़ प्रीति कुमारी,प्रो़ राजेश कुमार उभान, ड़विक्रम बर्त्वाल,ड़ नताशा, विजय भट्ट, ज्योति शैली,शिशुपाल रावत, भूपेंद्र खाती, रमा बिष्ट, कुंवर सिंह चौहान,दिनेश प्रसाद उनियाल,ड़सृजना राणा,ड़एमएन नौडियाल, ड़ अर्चना धपवाल,बचन सिंह,जोत सिंह, यशपाल चौहान, विजय तडियाल, जगतराम बिजल्वाण शामिल थे।