उत्तराखंड

इसी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकता है आरओबी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर इसी माह के अंतिम सप्ताह में आवागमन के लिए चालू हो जाएगा। एसडीएम ने आरओबी का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। विदित हो कि बाजपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य नवंबर, 2017 से चल रहा है। रेलवे क्रासिंग के ऊपर स्ट्रक्चर की स्लैब पड़ने के बाद पेंटिंग आदि का कार्य कर दिया गया है। अब रेलवे से एनओसी मिलने की देरी है। एनओसी मिलते ही पुल को सार्वजनिक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने फ्लाईओवर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एनएचएआई की ओर से समय-समय पर निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में विभाग को हैंडओवर होने के बाद क्वालिटी चेक की जाएगी। रेलवे से एनओसी प्राप्त कर पुल को चालू कर दिया जाएगा। दीपक बिल्डर के अजय शर्मा ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!