Uncategorized

सड़क को लेकर पूर्व प्रधान ने किया विषाक्त का सेवन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक में मंगलता से त्रिनेली तक 27 किमी बनाई जा रही सड़क के कटान को लेकर गाव में विवाद हो गया है। सड़क के विवाद के चलते गाव के पूर्व प्रधान महेश राम ने शनिवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में ग्रामीण उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहा पर उनका उपचार किया जा रहा है। ब्लाक के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के तहत निर्णामाधीन मंगलता त्रिनेली सड़क का कटान का काम ग्राम पंचायत बौड़ा के थाला गाव के पास जलीपागाड़ में चल रहा है। थाला मल्टना के पास पूर्व प्रधान महेश राम की भूमि सड़क कटान की जद में आ रही है। रोड कटान को लेकर क्षेत्र के लोग दो गुटों में बंटे है। महेश राम को अस्पताल लेकर आए ग्रामीणों के अनुसार विभाग सर्वे के अनुसार रोड कटान न करके अपनी मनमानी कर रहा है। इसकी सूचना कई बार प्रशासन व विभाग के उच्चाधिकारियों को भ्दी गई। कहा कि सर्वे के अनुसार न तो रोड कटान से पूर्व जाब पीलर लगाए गए और न ही ग्रामीणों से स्थिति से अवगत ही कराया गया। ग्रामीणों ने रोड कटान की जांच कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व ग्राम प्रधान की हालत गंभीर: जहरीला पदार्थ खाने से पूर्व प्रधान महेश राम की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सक डा. सौरभ जोशी के अनुसार महेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें तीन दिन की चिकित्सकीय देख रेख में अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
पूर्व प्रधान सड़क को सर्वे स्थल से 20 मीटर ऊपर यानि अपने घर के नजदीक तक ले जाने का दवाब बना रहे थे। अवर अभियंता और अमीन को भेजकर उन्हें समझाया गया कि सड़क सर्वे के अनुसार ही काटी जाएगी। ग्रामीणों की सहमति के बाद ही सर्वे के अनुसार कटान किया जा रहा है। पहले भी पूर्व प्रधान ने आपरेटर पर दबाव बनाकर सड़क सर्वे स्थान से उपर कटवा दी। – हिमाशु पंत एई, पीएमजीएसवाई
अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। क्षेत्रवासियों की ओर इस सर्वे के विरुद्ध रोड कटान किए जाने की विभाग के खिलाफ कोई शिकायत आएगी तो मामले की जाच की जाएगी। – मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!