कोटद्वार-पौड़ी

सनेह के खनन भंडारण के विरोध में क्रमिक अनशन स्थगित 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर तीन में खनन भंडारण के विरोध में चल रहा क्रमिक अनशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि जल्द ही खनन भंडारण निरस्त न होने पर दोबारा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली जायेगी कि उक्त भूमि भंडारण के लिए उपयुक्त थी या नहीं।
सोमवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले चौथे दिन सनेह मल्ली में खनन भंडारण के विरोध में क्रमिक अनशन जारी रखा। क्रमिक अनशन पर राकेश भट्ट, पूनम, रंजना बैठे। परिषद के अध्यक्ष गोपालकृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पिछले चार दिन से सनेह मल्ली में खनन भंडारण निरस्त करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में क्रमिक अनशन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के विरोध के बावजूद भी प्रशासन ने सनेह मल्ली में भंडारण की अनुमति दी। आरबीएम के ओवर लोडेड डंपरों की आवाजाही से सड़क, सिंचाई गूलें, पेयजल लाइनें व आवासीय भवनों को नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए उसको आबादी क्षेत्र से कहीं ओर शिफ्ट करना चाहिए। धरना स्थल पर क्रमिक अनशन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अगर  जल्द ही भंडारण को निरस्त नहीं किया गया तो फिर से तहसील परिसर में आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में गोपाल दत्त जखमोला, युद्धवीर सिंह नेगी, हंसवन्त सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, जगदीश सिंह नेगी, बलवंत सिंह, सतपाल सिंह, मीरा देवी, शशि देवी, लीला देवी, सुभाष कुकरेती, कैप्टन सीपी डोबरियाल, शूरवीर सिंह खेतवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!