संस्कृत भाषा व्यक्ति को बनाती है संस्कारवान : पसबोला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित बहुआयामी खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कालेज सुराईडांग में हुआ। जिसमें एकेश्वर ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर खंड संयोजक गणेश पसबोला ने घर से लेकर स्कूलों तक संस्कृत भाषा को जरूरी बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा व्यक्ति को संस्कारवान बनाती है। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चो में संस्कृति के प्रति जागरूकता आती है।
बुधवार को आयोजित समापन समारोह का उदघाटन बीईओ, ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी व जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण ने किया। ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी ने संस्कृत शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत प्रदेश की द्वितीय भाषा घोषित हो चुकी है। इस भाषा का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह गान में इंटर कालेज सकिन्डा प्रथम, इंटर कालेज बग्याली द्वितीय व राउमावि पाटीसैंण तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत नाटक में राउमावि रिंगवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालय चैधार के आयुष व पवन प्रथम, इंटर कालेज मौन्दाडी के ख़ुशी व अक्षिता द्वितीय व इंटर कालेज इंदिरापुरी के सागर व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण में इंटर कालेज इंदिरापुरी के सागर सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग के समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट राइंका नौगांवखाल प्रथम, इंटर कालेज सुराईडांग द्वितीय व इंटर कालेज कमलपुर तृतीय स्थान पर रहा। समूह गान में अटल उत्कृष्ट राइंका नौगांवखाल प्रथम, इंटर कालेज कमलपुर द्वितीय व संस्कृत विद्यालय चैधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रोशन लाल, अतुल मिश्र, लक्ष्मण सिंह नेगी, राकेश पोखरियाल, सुधीर रावत, बबीता देवी, लीला पंवार, रंजीत कुमार, विमल किशोर विडालिया, मुकेश सारंग और शैलेन्द्र नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे।