उत्तराखंड

सपना व हुजैफा नाज ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीते

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। सीमांत जनपद चमोली के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। दिल्ली में 12 से 14 नवंबर,2022 को आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सपना व हुजैफा नाज ने गोल्ड मेडल जीते। जबकि माहे तलत उर्फ माही और आदित्य ने सिल्वर और श्रेया किमोठी ने ब्रन्ज मेडल पर कब्जा किया। इससे पूर्व 9 से 25 मई 2022 को उज्जैन में आयोजित नेशनल चौंपियनशिप में भी श्रेया किमोठी, आशीष प्रसाद व दिव्यांशु बिष्ट ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए। जबकि कपिल,ाषभ व प्रथमेश ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। देहरादून में 24 से 25 जून 2022 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी चमोली जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में हुजैफा नाज व एहतेशाम अंसारी ने सिल्वर मेडल जीते। जबकि माहे तलत उर्फ माही, आशीष, अमन, पीहू, कपिल बिष्ट और रोहित ने ब्रन्ज मेडल प्राप्त किए।
यह जानकारी देते हुए ताइक्वांडो कोच शुभम , जीनत परवीन ने बताया कि 70 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्तिक गौचर मेले में 18 नंवबर को ताइक्वांडो टीम गोपेश्वर व कोठियालसैंण के 57 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो के हैरत अंगेज करतव का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित किया। खिलाड़ियों ने फायर टाइल्स ब्रेकिंग, बोर्ड ब्रेकिंग व ताइक्वांडो फर्म का उमदा प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। ताइक्वांडो खिलाड़ियों को जिला जज चमोली एवं सिविल जज सीनियर डिविजन चमोली द्वारा पुरस्त किया गया। ताइक्वांडो कोच शुभम, जीनत परवीन एवं अभिभावकों ने ताइक्वांडो एसोसिएशन चमोली के सभी बच्चों की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनकी वापसी पर भव्य स्वागत भी किया। उन्होंने बताया विद्यालय की ओर से भी ताइक्वांडो पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!