महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में संचालित होगा विज्ञान संकाय: मुख्यमंत्री धामी
कोटद्वार : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान कक्षा संचालित करने की घोषणा की। कहा कि महाविद्यालय के लिए जो भी अन्य संसाधनों की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ करिश्माई व्यक्तित्व के धनी हैं। योगी जी जन्म भूमि में लंबे वक्त बाद आए हैं। उन्होंने कहा कि महंत अवैद्यनाथ का संबंध हिंदू धर्म, भाईचारे को मजबूत करने व जो पीछे छूट गए हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने का रहा है। उनका राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि पहले अयोध्या में भगवान राम टेंट में थे, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वहां भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में अयोध्या भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ मार्ग भव्य हुआ है जिससे लोगों को जल चढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। मोदी जी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड में आजादी के बाद जितने पर्यटक चार धाम की यात्रा पर आए हैं इन 10 सालों में सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर होटल, परिवहन व यात्रा से जुड़े लोगों से जानकारी मिली है कि आने वाले दो माह के लिए सारे होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, यम्केश्वर विधायक रेनु बिष्ट, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार, चौबट्टाखाल संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।