उत्तराखंड

सेवा इंटरनेशनल ने चलाया सफाई अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा सेवा इंटरनेशनल की 25वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर चंद्रपुरी में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर गबनी गांव से स्यालसौड़ तक स्थानीय व्यापारियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, कीर्तन मंडलियों ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र एवं सेवा इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें करीब 150 प्रतिभागियों ने 30 बोरे प्लास्टिक एकत्र कर नगर पंचायत अगस्तमुनि के कर्मचारी को सौंपे गए। इस मौके पर राइंका चन्द्रापुरी के एनएसएस इकाई के प्रभारी ओपी चमोला एवं छात्र छात्रएं, ब्राइटलेंट इंटरनेशनल स्कूल चंद्रापुरी, सरस्वती विद्या मंदिर, व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल पंवार, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के स्वच्छता कर्मियों, ग्राम प्रधान भटवाड़ी सुनार, महिला मंगलदल एवं कीर्तन मंडलियां भटवाड़ी सुनार, बुटोल गावं, दुबारखु, चंद्रापुरी तथा हिन्दू युवा वाहिनी से मनोज वैष्णव, सेवा परिवार से सेवा इंटरनेशनल के प्रवाह कार्यक्रम के परियोजना प्रभारी लोकेंद्र बलोदी, जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल, नितिन, कैलाश, अंकिता, हेमलता, शशि, सरिता, दीपा, अर्चना, सपना आदि मौजूद थे। प्रवाह कार्यक्रम के परियोजना प्रभारी लोकेन्द्र ने बताया कि सेवा इंटरनेशनल द्वारा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कूड़ा न्यूनीकरण एवं कूड़ा प्रबंधन कर देवभूमि के पवित्र तीर्थ एवं हिमालय व नदियों को स्वच्छ रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!