कोटद्वार-पौड़ी

शिक्षक हितों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अब्बल सिंह रावत की अध्यक्षता में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षकों के लिए 50 वर्ष की उम्र में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए तय किए गए मानकों पर आपत्ति जताने व इस कोरोना काल में शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से बैठक की है।
बैठक में अध्यक्ष अब्बल सिंह रावत ने कहा कि विगत माह शासन के आदेशों के क्रम में पूरे प्रदेश में उपखण्ड शिक्षा अधिकारियों को ही प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति दी गई है। शिक्षक विषम परिस्थितियों में वर्षों से दुर्गम क्षेत्रो में सेवाएं दे रहे हैं तथा कई शिक्षक बीमार है व लगातार स्थानान्तरण की मांग करते आ रहे हैं। परन्तु उनकी सुद लेने वाला कोई नहीं है। अन्य ऐसे कई मानक हैं जिससे शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अपने स्वस्थय का ध्यान किए बिना लगातार कोविड-19 के तहत ड्यूटियों के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण कार्य सहित दोहरी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। अब अधिकारियों द्वारा शिक्षण पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में कोविड-19 ड्यूटियों से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए और शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों को यथा समय सक्षम स्तर पर पर निस्तारण के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए। शिक्षकों की समस्याओं पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर हर संभव शिक्षकों के हितों व प्रकरणों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर अब्बल सिंह रावत, मनमोहर्न ंसह चौहान(जिला मंत्री), मुकेश रावत, आशीष खरक्वाल, डब्बल सिंह रावत, बिजेन्द्र तोमर, रामाकान्त, कुकरेती, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, धीरेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!