सिडकुल श्रमिकों ने अफसरों के घेराव की चेतावनी दी
हरिद्वार। सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों ने लेबर चौक के नजदीक एक बैठक का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुमित सिंघल ने कहा कि सिडकुल में कर्मचारियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को सिडकुल में पूरा नहीं किया जा रहा है। सिंघल ने सभी श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो श्रम अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेज भी नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदारी के माध्यम से कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। फैक्ट्रियों में बहुत से ठेकेदार ऐसे हैं, जो कर्मचारियों का ईएसआईसी और पीएफ तक नहीं काट रहे हैं। कई फैक्टरियों में महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए बनाए जाने वाली समिति का गठन नहीं किया गया है। बैठक में राजा दीक्षित, शुभम कुमार, अनुराग मिश्रा, विपिन गुप्ता, धीरज कुमार, रमेश गोसाई, देवेश कुमार, सर्वे, अविनाश कुमार, राजू लाल, हरिवंश नारायण, देवेश, हरि ओम,धनंजय सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल, संतोष कुमार,जय नारायण,अंकित कुमार,अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।