कोटद्वार-पौड़ी

सोमवार को विधायक करेगें पुल का उदघाटन, 2012 आपदा में हुआ था ध्वस्त

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल में माँ बंजा देवी के समीप बनें पुल का उदघाटन सोमवार 21 सितम्बर को लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत करगें। यहां पर 106 मीटर स्टील गार्डर का पुल बनाया गया है। वर्ष 2012 की आपदा में यह पुल ध्वस्त हो गया था। तब से जनता इस पुल के नव निर्माण की मांग कर रही थी।
जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया श्रीमती विनीता ध्यानी ने कहा कि लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, जिला पंचायत सदस्य कर्तिया विनयपाल सिंह नेगी सोमवार को पुल का विधिवत उदघाटन करेगें। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य जुई श्रीमती नीलम रावत, प्रधान ग्रामसभा कर्तिया श्रीमती शर्मिला देवी, कार्यक्रम संयोजक युवा प्रणेता दीपक सिंह “मिंटू भाई”, समाजसेवी एवं मंदिर समिति मां बंजा देवी के सचिव विनोद रावत उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा कि विधायक दिलीप सिंह रावत के प्रयासों से बने बंजादेवी रिखणीखाल पैदल पुल वर्ष 2012 की आपदा में ध्वस्त हो गया था। दो वर्ष पूर्व इसके नव निर्माण का प्रस्ताव और भूमि पूजन किया गया। यह पुल बनकर तैयार हो गया है। 21 सितम्बर को पुल जनता को आवागमन हेतु सौंप दिया जायेगा। गौरतलब है कि इसी वर्ष रथुवाढाब-झर्त पुल, रथुवाढाब-कुमाल्डी नौनीनाला पुल भी बह गया था। झर्त हेतु पुल प्रस्तावित है। बंजादेवी पैदल पुल पर दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का एक मात्र साधन है। इस पुल से निकटवर्ती गांव बंजा देवी, हैड़ाग्वाड़, नौदानू, पापड़ी, अमडंडा, जुई, सेरा, कर्तिया, कालिंको, दियोड़, बीरोबाड़ी, जवाड़ियूंरौल, कांडा नाला, भैंसियारौ, तैड़िया, पांड गांव, खदरासी, बिरण, लूंठियानाला आदि लाभान्वित होगें। यद्यपि रिखणीखाल में मंदाल नदी पर इन पुलों के अतिरिक्त धामधार, डोबरिया, खदरासी, बुंगलगड्डी व अन्य मोटर पुल, डाट पुलियाएं विविध जगहों पर बने हुए हैं। मंदाल नदी से अधिकांश भू-भाग सिंचित होता रहा है और क्षेत्र के लिए मंदालनदी जीवन दायिनी नदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!