प्रवक्ता-एलटी शिक्षक भर्ती की नई विज्ञप्ति जारी करे सरकार
रुद्रप्रयाग। बीएड व टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने एलटी व प्रवक्ता संवर्ग में 25 फीसदी पद बढ़ाने के बजाय नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। जिससे पासआउट भी आवेदन कर सके। यहां हुई बैठक में बीएड प्रशिक्षित व टीईटी उर्त्तीण छात्र-छात्राओं का कहना था कि परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने के कारण वह प्रवक्ता व एलटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। वहीं, सरकार द्वारा दोनों संवर्ग में 25 फीसदी पद बढ़ाने की बात कही जा रही है, जो उचित नहीं है। कहा कि नए पासआउट छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को नई विज्ञप्ति जारी करनी चाहिए, जिससे वह भी भर्ती के लिए आवेदन कर सके। उन्होंने इस आरोप को भी निराधार बताया, जिसमें नए पासआउट को विपक्ष का एजेंड बताया गया है। उन्होंने वर्तमान में गतिमान भर्ती प्रक्रिया में 25 फीसदी पद बढ़ाने जाने पर कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी भी दी है। बैठक में राहुल सकलानी, विपिन सुभाष, राहुल, प्रमोद, विनीत, शुभम, रश्मि, काजल, मनीषा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।