कोटद्वार-पौड़ी

श्रीनगर विधानसभा में मॉडल के रूप में विकसित होगें प्राथमिक विद्यालय

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
पौड़ी। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के 32 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मॉडल के रूप में विकसित होगें। स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालय के मरम्मत कार्यों से लेकर परिसरों की कायाकल्प सहित पाठशाला की दीवारों में शिक्षा अधिगम को सुगम बनाने हेतु 3-डी स्तर की चित्रकारी करने के निर्देश दिये। विद्यालयों को मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई को मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिये।
प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार पौड़ी में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों के निर्माण एवं अन्य कार्याें के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत एक बड़ी पहल का शुभारम्भ करते हुए सभी प्राइमरी पाठशालाआें को मॉडल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में तीनों ब्लॉक के 32 विद्यालय का चिन्ह्ति कर कार्य शुरू करने का कहा गया है। साथ ही विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने तथा पेयजल लाइन कनेक्शन मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्कूल में पानी की सुविधा देने तथा जीर्ण-शीर्ण स्कूलों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी व स्कूलों में पानी, शौचालय व क्रीड़ा मैदान ठीक करवाने के साथ ही पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा में 94 प्रतिशत साक्षरता है, जिसे 100 प्रतिशत करने को टास्क फोर्स कमेटी बनाई जा रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, सीओ सदर वन्दना वर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) केएस रावत, स्वजल प्रबन्धक दीपक रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, डीपीआरओ एमएम खान, खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू केएल भारती, थलीसैंण मिराज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!