कोटद्वार-पौड़ी

पाबौ में महाविद्यालय के भवन का किया शिलान्यास, 3 करोड़ की लागत से बनेगा बालिका छात्रावास

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
पौड़ी। प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पाबौ में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना के भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य डॉ. आरके उभान ने मंत्री डॉ. रावत के सम्मुख महाविद्यालय में भूगोल व संस्कृत के पाठ्यक्रमों को शुरू करने, महाविद्यालय के लिए एक हजार किताबें, दरी, 50 कुर्सी सहित अन्य फर्नीचर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही ई-लाइबे्ररी के लिए 4 कंप्यूटर की मांग भी की। मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग 3 करोड़ की लागत से बालिका छात्रावास बनाया जाएगा।
मंत्री डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय को पांच कप्यूटर देने की बात कही, ताकि छात्र-छात्राएं डिजिटल माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ सीधे जुड़ सकेगें। विभिन्न लेखकों की किताबों का अध्ययन भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 100 प्रतिशत फर्नीचर भी दिया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को किताबे नि:शुल्क वितरित की जाएगी। आगामी वर्ष तक इस महाविद्यालय में 5 स्मार्ट क्लास प्रारभ की जाएगी और महाविद्यालय को ई-ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा, जिससे छात्र-छात्राएं विभिन्न् लेखकों की 25 लाख पुस्तकों का अध्ययन कर पाएंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को महाविद्यालय का निर्माण कार्य 9 नवम्बर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाबौ महाविद्यालय के लिए प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामाग्री व महाविद्यालय में दिव्यांगजनो के लिए रैम्प व लिफ्ट भी लगाई जाएगी। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को मुख्यमंत्री डिजिटल नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत प्रदेश में समस्त महाविद्यालयों को फ्री वाई-फाई से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में पाबौ महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ करवाया जाएगा और तीन विषय स्वरोजगार से संबंधित चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे, जिससे महाविद्यालय में शासकीय दर से कम पर बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष पाबौ दीपक रावत, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, राठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व प्रमुख गोविन्द सिंह रावत, ग्राम प्रधान पावौं हरेन्द्र सिंह कोहली, सांसद प्रतिनिधि डॉ. एनएस रावत, जनप्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, सुजान सिंह भण्डारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!