उत्तराखंड

छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली निकाली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को नुमाईशखेत से डीएम विनीत कुमार की अगुवाई में जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही सरयू व गोमती घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा स्वच्छता की शपथ ली व सरयू आरती भी की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। यहां से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। रैली बागेश्वर शहर के कांडा रोड, सरयू पुल, एसबीआई तिराहा होते हुए सरयू व गोमती घाट पर पहुंची। इस दौरान हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ रहे गंगा की धारा, जल स्रोतों के आस-पास खूब लगाओं पेड़ और घास, कड़ी धूप में जलते पांव वृक्ष लगावों मिलेगी छांव, अपना जंगल अपना पानी करनी होगी खुद निगरानी आदि नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही नदियों से लगे गांव, शहर व कस्बों में भी संबंधित अधिकारियों, सड़क महकमों व ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया। रैली व सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीडीओ डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन, रेडक्रस के चेयरमैन संजय साह जगाती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे। उधर कपकोट व गरुड़ में भी प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!