बिग ब्रेकिंग

कोविड डेथ में परिजनों को मुआवजे के मसले पर सुप्रीम कोर्ट गुजरात सरकार से नाराज, कहा- आपके सीएम सब कुछ नहीं जानते

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार की इस बात के लिए खिंचाई की कि उसने कोरोना के शिकार लोगों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए स्वीत प्रक्रिया का पालन न करके टंटनी करने के लिए समिति बना दी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव को फटकार लगाते हुए यह तक कह दिया कि आपके मुख्यमंत्री सब कुछ नहीं जानते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने कोरोना मुआवजे से जुड़ी याचिका की सुनवाई की। इसी याचिका पर पिछली सुनवाई के दौरान 18 नवंबर को कोर्ट ने स्क्रुटनी कमेटी बनाने को लेकर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है। इसके साथ ही पीठ ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को भी तलब करने की चेतावनी दी थी। सुनवाई के दौरान सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुजरात सरकार की ओर से दलीलें रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!