टी20 वल्र्ड कप 3 अक्टूबर से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज
नई दिल्ली। विमंस टी20 वलर््ड कप 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। 3 अक्टूबर से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा। पहले ही दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से होगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम श्रीलंका से टकराएगी। दोनों ही मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यूएई में होंगे सभी मुकाबले
टूर्नामेंट के 9वें एडिशन के सभी मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमें दुबई में फाइनल मैच खेलेंगी।