उत्तराखंड

टिहरी का तिवाड़ गांव हुआ पर्यटन ग्राम घोषित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी झील से लगे तिवाड़ गांव पहुंचकर यहां पर बने होम स्टे निरीक्षण के तहत गढ़वाल दर्शन होम स्टे के साथ गांव में बने लगभग 32 होमस्टे का निरीक्षण किया। गांव में पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए तिवाड़ गांव को पर्यटन ग्राम घोषित किया। महाराज ने कहा कि वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने के लिए टिहरी झील सहित आस-पास के क्षेत्रों में एडीबी की 1900 करोड़ की योजनाओं को तत्परता से जमीं पर उतारने का काम किया जायेगा। काबीना मंत्री सतपाल महाराज का शनिवार को ग्राम तिवाड़ गांव होम स्टे निरीक्षण के लिए पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाढ़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान प्रसन्नता व्यक्त कर महाराज ने कहा कि यहां पर होमस्टे का संचालन महिलायें कर रही हैं। महिलाओं को स्थानीय भोजन के साथ ही वेस्टर्न भोजन बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाए। हम मोटा अनाज को लेकर मिलेट वर्ष मना रहे हैं, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद से बनी भोजन की थाली बड़े-बड़े होटलों में परोसी जा रही है। होमस्टे में शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस बनायें और मकान उत्तराखंड काष्ठकला स्ट्रक्टर के बने। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जी-20 सम्मेलन में उत्तराखंड को भी अपनी संस्ति को दिखाने का मौका मिला है। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करना है। पार्किंग व्यवस्था, फ्लोटिंग जेटी बनाने सहित प्रशिक्षण आयुसीमा में टूट को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तिवाड़ गांव में 15 पंजीत होमस्टे हैं। जिसमें 10 लोगों को राज्य सहायता दी जा चुकी है। 8 लोगों को मोटर वोट के लिए राज्य सहायता दी जा चुकी है। क्षेत्र में कई विकास कार्य आगे भी किये जायेंगे। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ग्रामीणों को पुनर्वास को लेकर बताया कि पुनर्वास के लिए केंद्र से 252 करोड़ की सहायता ली गई है, सभी प्रभावितों को सम्पार्शिक क्षति नीति के तहत सहायता की जाएगी। इस मौके पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि तिवाड़ गांव क्षेत्र का यह एकमात्र ऐसा गांव है, जो होमस्टे हब ग्राम है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। बोटिंग पइंट बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था, मोटणा-झिवांली मोटर मार्ग व पीपलडाली-म्यूंडा मोटर मार्ग की स्वीति तथा झील के चारों तरफ गांव को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनाने के साथ ही मंत्री से पीएम आवास पोर्टल खोलने आदि की मांग की गई। इस मौके पर खेम सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, परमवीर पंवार, प्रधान संगीता रावत, अध्यक्ष उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति कुलदीप पवांर,राजेंद्र नेगी, नरेंद्र राणा, मान सिंह, दिनेश पंवार, कमल पंवार, बालम पंवार, डीटीडीईओ अतुल भंडारी, डीपीआरओ एमएम खा ईई पुनर्वास डीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!